सुभाष बिंद की द्वितीय पुण्यतिथि पर नम हुईं आंखें

Share

सरल, सहज और मिलनसार स्वभाव के धनी रहे सुभाष बिंद को ग्रामीणों ने किया याद

संवाददाता निशांत सिंह

जौनपुर, बरसठी। विकास खंड बरसठी के कटवार गांव निवासी स्व. सुभाष बिंद की द्वितीय पुण्यतिथि भावुक माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सहज, सरल और समाजहितैषी स्वभाव को याद किया।

स्व. सुभाष बिंद पेशे से शिक्षक थे और शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से भी गहरा जुड़ाव रखते थे। ग्रामीणों का कहना है कि उनके निधन से गांव ने एक सच्चा मार्गदर्शक और सेवाभावी व्यक्तित्व खो दिया है। उनकी स्मृतियों को याद कर आज भी लोग भावुक हो उठते हैं।

परिवार के समाजसेवी योगदान का जिक्र करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि उनकी पत्नी, फुलेना देवी, कटवार ग्राम पंचायत की प्रधान रहीं और अपने सौम्य व्यवहार व कुशल नेतृत्व से गांव के हर व्यक्ति के साथ जुड़ी रहीं।

गांव के लोगों ने कहा कि स्व. सुभाष बिंद का व्यक्तित्व ऐसा था कि हर कोई उनसे प्रभावित रहता था। वे जीवनभर लोगों को जोड़ने और सहयोग करने का काम करते रहे। उनकी पुण्यतिथि पर पूरा गांव उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!