संवाददाता आनन्द कुमार
जौनपुर, चन्दवक।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार चन्दवक थाने में अद्भुत उल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। पूरा थाना परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया था, जिसकी भव्यता देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे।
घर-घर, मंदिर-मंदिर सजी झांकियों की तरह थाना परिसर में भी आकर्षक सजावट की गई थी। पुलिसकर्मी और स्थानीय श्रद्धालु मिलकर भक्ति भाव से झूमते रहे। दूर-दराज से आए लोगों ने थाने की भव्य सजावट और व्यवस्था की जमकर सराहना की।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने उपवास रखकर विधिविधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरण किया। बजरंग नगर चौकी प्रभारी आर.के. ओझा, पतरही चौकी प्रभारी धर्मेंद्र दंत, सिपाही बलवंत सिंह, कमलेश कुमार, वैभव विशाल सिंह आदि पुलिसकर्मियों ने मिलकर आयोजन को विशेष रूप दिया।
इस मौके पर अतिथियों एवं गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वालों में डोभी ब्लॉक प्रमुख अजय प्रकाश सिंह केडी, डॉ. नरसिंह बहादुर सिंह, भाजपा नेता महेंद्र प्रजापति, प्रधान विनय सिंह, सोनू यादव सहित क्षेत्र के कई सम्मानित लोग शामिल रहे।
त्योहार की इस अनोखी झलक ने यह साबित कर दिया कि पुलिसकर्मी चाहे घर से दूर हों, लेकिन समाज और संस्कृति से उनका गहरा जुड़ाव कभी कम नहीं होता।