तरुणमित्र ब्यूरो
भिवंडी।
भिवंडी (ठाणे): मेट्रो-5 परियोजना के निर्माण स्थल पर सुरक्षा उपायों की अनदेखी एक बार फिर एक गंभीर हादसे की वजह बन गई। मंगलवार दोपहर, भिवंडी के धामणकर नाका इलाके में मेट्रो साइट से एक भारी लोहे का सरिया अचानक नीचे गिरा और एक चलते ऑटो रिक्शा की छत को चीरते हुए उसमें बैठे युवक के सिर में जा धंसा।
घायल युवक की पहचान सोनू अली (20), निवासी विठ्ठल नगर, भिवंडी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सरिया इतनी तेजी से गिरा कि ऑटो की छत को भेदते हुए युवक के सिर में लगभग तीन इंच तक धँस गया। यह दृश्य भयावह और दिल दहला देने वाला था।
हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को अंजूरफाटा स्थित न्यू नोबेल प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे 72 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। चिकित्सकों ने बताया कि सर में घुसे सरिये का एक हिस्सा काटकर निकाला जा चुका है, जबकि शेष भाग को निकालने के लिए जल्द ही ऑपरेशन किया जाएगा।
इस गंभीर हादसे ने एमएमआरडीए (MMRDA) और मेट्रो परियोजना से जुड़े ठेकेदारों की कार्यप्रणाली और सुरक्षा मानकों को कठघरे में खड़ा कर दिया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इससे पूर्व भी निर्माण स्थल पर लापरवाही के चलते कई मामूली घटनाएं घट चुकी हैं, लेकिन उन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया। मंगलवार को हुआ यह हादसा प्रशासनिक उदासीनता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
फिलहाल भोईवाडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे की वजहों को लेकर तकनीकी पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। उधर, नागरिकों ने एमएमआरडीए और संबंधित ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मेट्रो निर्माण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की पुरज़ोर अपील की है।