मनकामेश्वर मंदिर में भक्ति की बही बयार
जौनपुर (मड़ियाहूं)। श्रावण मास की पुण्य बेला में भक्ति, श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला मड़ियाहूं नगर पंचायत स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में, जहां दस हजार किलो बर्फ से निर्मित बाबा बर्फानी की भव्य प्रतिमा ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से सराबोर कर दिया। इस अद्वितीय श्रृंगार के दर्शन को भक्तों की विशाल भीड़ उमड़ पड़ी।
शनिवार दोपहर 2 बजे सुंदरकांड पाठ के साथ शुरू हुए आयोजन ने धीरे-धीरे भक्ति का ऐसा माहौल रचा कि पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। संध्या 6:30 बजे से भजन संध्या और आरती में भक्तों ने भावविभोर होकर भाग लिया। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मिश्राना मोहल्ला के नागरिकों की विशेष भूमिका रही। आयोजन समिति में मनीष मिश्रा, नितेश सेठ, अखिल प्रताप सिंह, श्याम दत्त दुबे, अमित केशरी, अजय खरवार, विक्की जायसवाल, रवि मौर्य (कांवड़ संघ अध्यक्ष), अरविंद चौरसिया, पत्रकार रवि कुमार केशरी, राहुल गुप्ता, बृजेश दुबे ‘बीकेडी’, मुकेश मोदनवाल, विनोद जायसवाल, टेंपो सेठ, माता प्रसाद मोदनवाल, दिलीप साहू ‘गुड्डू’ सहित नगर के कई सम्मानित नागरिक सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
बाबा बर्फानी के दर्शन ने श्रद्धालुओं को न सिर्फ आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की, बल्कि उनके भीतर आस्था की लौ और प्रज्वलित कर दी। यह आयोजन श्रावण मास में श्रद्धा, समर्पण और सामाजिक एकता का एक जीवंत प्रतीक बन गया।