जौनपुर! थाना मड़ियाहूं पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दिशा-निर्देश और प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह के नेतृत्व में मड़ियाहूं थाना पुलिस ने C.E.I.R. पोर्टल (Central Equipment Identity Register) के माध्यम से 17 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए।
इस कार्य में CCTNS टीम, क्राइम टीम, और कंप्यूटर ऑपरेटरों की विशेष भूमिका रही। गुम हुए मोबाइल की वापसी से आवेदकों के चेहरे खुशी से खिल उठे, जिन्होंने मड़ियाहूं पुलिस टीम का आभार प्रकट किया।
बरामद मोबाइल और उनके स्वामी का विवरण:–
1.Realme (₹8,000) राहुल पटेल, पराउपरु सुदुनीपुर
2.Realme Narzo 50 (₹13,000) ज्ञानेन्द्र, छतौली मोकलपुर
3.Realme (₹9,500) मुकेश, होरैया
4.Motorola (₹14,500) बबिता मौर्या, बारीगांव
5.Samsung Galaxy (₹17,000) – शैलेष मौर्या, धरमदासपुर
6.OnePlus (₹46,000) – गौरीशंकर सोनकर, खैरुद्दीनगंज
7.Oppo (₹15,000) – शैलेष यादव, सहजारा
8.Vivo (₹9,000) – कपिलदेव, गद्दोपुर बेलवा
9.Vivo (₹13,500) – राजकुमार गुप्ता, खैरुद्दीनगंज
10.Oppo (₹13,000) – सूरज कुमार, गौहर बेलवा
11.Redmi (₹17,000) – रवि कुमार गुप्ता, गोला बाजार
12.Motorola (₹15,000) – संतोष कुमार द्विवेदी, गोपालापुर
13.Realme (₹30,000) – अरविंद गुप्ता, सुदुनीपुर
14.Realme (₹17,000) – तसनीम कौसर, दादर
15.Vivo (₹11,500) – मनोज कुमार पटेल, मुकुन्दपुर
16.Vivo (₹10,300) – रामसूरत, दिलावरपुर
17.Poco (₹16,500) – अभिषेक यादव, औरैला
मोबाइल बरामद करने वाली टीम:-
प्रभारी निरीक्षक: तेज प्रताप सिंह
CCTNS आरक्षी: अजीमुल्लाह
कंप्यूटर ऑपरेटर: विनोद कुमार (CCTNS प्रभारी)
मुख्य आरक्षी (क्राइम टीम): मो. रिजवान
आरक्षी: विवेकानन्द राजभर
आरक्षी (क्राइम टीम): अजय सिंह
जनहित में सराहनीय प्रयास:-
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि यदि तकनीक और पुलिसिंग का सही उपयोग किया जाए तो आमजन को बड़ी राहत पहुंचाई जा सकती है। मड़ियाहूं पुलिस की यह मुहिम न सिर्फ पीड़ितों को राहत देने वाली रही, बल्कि समाज में कानून और व्यवस्था के प्रति विश्वास भी मजबूत करने वाली है।
CEIR पोर्टल के माध्यम से खोए मोबाइल की बरामदगी एक उदाहरण है कि तकनीक और सूझबूझ मिलकर कैसे न्याय और सुरक्षा का माध्यम बन सकते हैं।