जौनपुर! पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक “ग्रामीण” शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह के पर्यवेक्षण में दिनांक 24 दिसम्बर 2023 की देर रात्रि थानाध्यक्ष मछलीशहर यजुवेन्द्र कुमार सिंह मय अधि0 – कर्मचारीगण एवं थानाध्यक्ष सिकरारा राजाराम द्विवेदी मय हमराही कर्मचारीगण के चेकिंग संदिग्ध व्यक्तिंयों व वाहनों के दौरान मछलीशहर से बसहटा जाने वाले मार्ग पर कोटवा बिरवा नदी पुलिया से करीब 500 मीटर आगे दो शातिर बदमाशों राजू जायसवाल पुत्र स्व0 सरजू प्रसाद जायसवाल निवासी करसड़ा थाना कछवा जिला मिर्जापुर तथा आशीष जायसवाल पुत्र रामजी जायसवाल निवासी हबुसामोड़ थाना सरायइनायत जिला प्रयागराज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से नशीला पाउडर, तमन्चा कारतूस व चोरी की दस मोबाइलें व बोलेरो वाहन की बरामदगी की गयी। बताते चलें कि 24 दिसम्बर 2023 की रात्रि थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह का0 राम सिंह, का0 योगेश कुमार के मय वाहन सरकारी UP62AG 0417 चालक हे0का0 धनन्जय पाठक व थानाध्यक्ष सिकरारा श्री राजाराम द्विवेदी मय हमराह हे0का0 विजय कुमार दूबे, का0 अमरनाथ यादव मय वाहन सरकारी नं0 UP62AG 0415 चालक का0 अभिमन्यू यादव के थाना क्षेत्र बक्सा में हुई सर्राफा व्यवसायी से लूट/हत्या से सम्बन्धित अपराधियों की तलाश, पतारसी सुरागरसी में ब्लाक मछलीशहर ताजुद्दीनपुर के पास मौजूद थे तथा उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव मय हमराह हे0का0 धर्मदत्त, का0 नितीश यादव, का0 सुनील कुमार के कुंवरपुर मोड़ पर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि एक बोलेरो वाहन पुलिस को चेकिंग करता देख तेजी से मछलीशहर की ओर भागा। बदमाश होने का शक होने पर थानाध्यक्ष मछलीशहर को जरिये दूरभाष सूचित किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा घेराबन्दी की गयी पुलिस से घिरा देखकर बदमाश अपनी गाड़ी को बसहटा जाने वाली रोड पर मोड़कर भागने लगा। पुलिया से करीब 500 मी0 बसहटा जाने वाली रोड के बायी तरफ टूटा फूटा रास्ता होने के कारण एक बड़े गढ्ढे में बोलेरो फँस जाने के बाद दोनो बदमाश बोलेरो वाहन छोड़कर भागने लगे और पुलिस को पीछा करता देख उनको जान मारने की धमकी दिये। जिसपर पुलिस नें आत्मसमर्पण करने को कहा तो फिर भी बदमाश भागते रहे और पुलिस को लक्ष्य बनाकर फायर किये कि पुलिस की जबाबी कार्यवाही में बदमाश राजू जायसवाल पुत्र स्व0 सरजू प्रसाद जायसवाल निवासी करसड़ा थाना कछवा जिला मिर्जापुर के बायें पैर में गोली लगी, जिसके कब्जे से 1 तमन्चा, एक खोखा कारतूस व एक मिस कारतूस सभी 315 बोर, 10 पुड़िया अखबारी कागज में तथा एक पीले पालीथीन में संदिग्ध सफेद पाउडर बरामद हुआ तथा दो मोबाइल एक चोरी का व एक स्वयं का तथा जहरखुरानी से प्राप्त 1850 रू0 बरामद हुआ। तथा भाग रहे दूसरे बदमाश आशीष जायसवाल पुत्र रामजी जायसवाल निवासी हबुसामोड़ थाना सरायइनायत जिला प्रयागराज को भी पकड़ लिया गया। जिसके कब्जे से 8 पुड़िया अखबारी कागज में तथा एक पालिथीन में संदिग्ध सफेद पाउडर तथा दो मोबाइल एक चोरी का व एक स्वयं का तथा जहरखुरानी से प्राप्त 1180 रू0 बरामद हुआ। बदमाशों के बोलेरो वाहन को चेक करने पर उसमें विभिन्न कम्पनियों के कुल 8 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए।
उक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक 09/11/2023 को जंघई पड़ाव मछलीशहर पर भी एक व्यक्ति को जहरखुरानी का शिकार बना कर उसके सामान की चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना मछलीशहर पर मु0अ0सं0 291/23 धारा 328 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
थानाध्यक्ष मछलीशहर यजुवेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह का0 राम सिंह, का0 योगेश कुमार मय चालक हे0का0 धनन्जय पाठक थाना मछलीशहर। थानाध्यक्ष सिकरारा राजाराम द्विवेदी मय हमराह हे0का0 विजय कुमार दूबे, का0 अमरनाथ यादव, चालक का0 अभिमन्यू यादव थाना सिकरारा। उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव मय हमराह हे0का0 धर्मदत्त यादव, का0 सुनील कुमार, का0 नितीश यादव थाना मछलीशहर जौनपुर।