जौनपुर। पूर्व मंत्री वंश नारायण पटेल के पुत्र निर्भय पटेल ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर राजनीति में नई पारी की शुरुआत की। सदस्यता ग्रहण करने के बाद निर्भय पटेल ने केराकत विधायक तूफानी सरोज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर विधायक तूफानी सरोज ने निर्भय पटेल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी की पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक गठबंधन) की ताकत अब और मजबूत होगी। निर्भय पटेल के अनुभव और ऊर्जा का लाभ पार्टी और क्षेत्र की जनता को मिलेगा। उनके साथ मिलकर जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।”
निर्भय पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। उन्होंने इस अवसर पर विधायक तूफानी सरोज को अपनी प्रेरणा बताते हुए कहा, “तूफानी सरोज जी के मार्गदर्शन में क्षेत्र की जनता की सेवा का मौका मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए काम करूंगा।”
कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रिया सरोज समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने निर्भय पटेल को पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पार्टी में शामिल होते ही निर्भय पटेल ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह क्षेत्र की जनता के लिए काम करने और समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।