भूमिहार ब्राह्मणों का महासम्मेलन: स्वामी सहजानंद और मंगला राय की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित

Share

गाजीपुर। आगामी 26 जून को गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील स्थित विशारद जी कोल्ड स्टोर, रघुबरगंज में भूमिहार ब्राह्मण समाज के महापुरुषों स्वामी सहजानंद सरस्वती और हिंद केसरी मंगला राय की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में महासम्मेलन और सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।

राष्ट्रीय स्तर पर होगा आयोजन

राष्ट्रीय महासचिव रजनीश राय ने बताया कि इस बार के आयोजन में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और दिल्ली के प्रमुख भूमिहार संगठनों के पदाधिकारी एवं विशिष्ट दिग्गज शिरकत करेंगे। इस महासम्मेलन का उद्देश्य समाज के एकीकरण और महापुरुषों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री जितेंद्र राय “बबलू” ने गाजीपुर के आम घाट स्थित विशारद भवन में संगठन की कार्यकारिणी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कार्ड वितरण, अतिथि सत्कार, और कार्यक्रम की सफलता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

विशिष्ट जनों की भागीदारी

समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि वेलफेयर संगठन के संरक्षक सदस्य श्री वीरेंद्र राय, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री रासबिहारी राय, जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र राय, जिला महामंत्री प्रमोद राय, संगठन मंत्री सुनील राय, जिला उपाध्यक्ष दिनबंधु राय और लाला राय समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

सम्मान समारोह भी होगा आयोजित

गाजीपुर जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र राय ने बताया कि पुण्यतिथि के साथ-साथ भूमिहार समाज के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान समारोह भी आयोजित होगा। उन्होंने जनपद के सभी भूमिहार ब्राह्मणों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।

राष्ट्रीय प्रवक्ता की अपील

राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय “महादेव” ने इस आयोजन को महापुरुषों के योगदान की याद दिलाने वाला महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणादायक होगा और नई पीढ़ी को महापुरुषों के संघर्षों से जोड़ने का काम करेगा।

भूमिहार समाज के लिए यह महासम्मेलन एकता और प्रेरणा का प्रतीक बनेगा। सभी वर्गों से इसमें अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!