राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की शाहगंज इकाई का हुआ गठन,

Share

परिचय बैठक में जिले के पदाधिकारी रहे मौजूद

जौनपुर शाहगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रैंड लॉन में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (पंजीकृत) की शाहगंज इकाई द्वारा एक आवश्यक परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने की, वहीं संचालन जिला प्रभारी शशिकांत मौर्य एवं जिला सचिव व शाहगंज तहसील प्रभारी सुजीत वर्मा ने किया।

बैठक में तहसील इकाई के नवगठित पदाधिकारियों का जिला कमेटी से परिचय कराया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, जिला महासचिव अनवर हुसैन तथा आईटी सेल प्रभारी मोहम्मद अल्ताफ भी मंचासीन रहे।

शाहगंज तहसील इकाई में निम्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई—
संरक्षक: डॉ. शरफुद्दीन, छेदीलाल वर्मा, विनोद साहू, जियालाल सोनी
अध्यक्ष: पंकज जायसवाल (पति-चंदन जायसवाल)
कार्यवाहक अध्यक्ष: अमित कुमार जायसवाल
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: गुलाम साबिर
उपाध्यक्ष: शिवकुमार प्रजापति, नीरज यादव
महासचिव: शशांक शेखर सिन्हा, राजकुमार सेठ
वरिष्ठ महासचिव: दिवाकर मिश्रा
वरिष्ठ सचिव: कयामुद्दीन
सचिव: शैलेंद्र अग्रहरि, राकेश कुमार यादव, धनपाल जायसवाल
मंत्री: नजरे आलम
कोषाध्यक्ष: रितेश अग्रहरि
उपकोषाध्यक्ष: बलजीत यादव
संगठन मंत्री: मोहम्मद आसिफ
मीडिया प्रभारी: विजय उपाध्याय
सदस्य: अब्दुल कासिम खान

बैठक में वक्ताओं ने संगठन की भूमिका, पत्रकारों की सुरक्षा व अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की तथा एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी नवमनोनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!