जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा बाईपास के पास स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में बदमाशों ने व्यापारी और उसके दो बेटों की हत्या कर दी है। मृतकों की पहचान लालजी और उनके दो बेटों गुड्डू कुमार व वीर के रूप में हुई है। तीनों दुकान में ही सो रहे थे। सोमवार सुबह मृतकों के बहनोई ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि तीनों के सिर पर लोहे की रॉड से वार किए गए हैं। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें बनाई गई हैं। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
