ग्रामीणों ने आन्दोलन करने की दी है चेतावनी
ग्रामीणों को सरकारी कामकाज के लिए होना पड़ रहा है परेशान
निवास, जाति और आय प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज बनवाने के लिए निजी साइबर कैफे का लेना पड़ रहा है सहारा
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। विकासखंड डीघ में स्थित सीकी चौरा ग्राम पंचायत भवन में हर समय ताला लटका रहता है। इससे ग्रामीणों को सरकारी कामकाज के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पंचायत भवन में नियुक्त पंचायत सहायक कार्यालय नहीं आते हैं। इस कारण निवास, जाति और आय प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज बनवाने के लिए ग्रामीणों को निजी साइबर कैफे जाना पड़ता है। साइबर कैफे में अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है इससे गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सहायक की अनुपस्थिति से सरकारी योजनाओं की जानकारी भी नहीं मिल पाती है। लोग जब भी पंचायत भवन जाते हैं वहां ताला लगा मिलता है वह निराश होकर अपने घर लौट जाते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पंचायत भवन नियमित रूप से खुले और पंचायत सहायक को अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए जाएं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन करेंगे।