जौनपुर से प्रयागराज जाने वाले मार्ग को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस तैनात

Share

पूर्वांचल लाइफ/निशांत सिंह
महाकुम्भ में अमृत डुबकी लगाने के लिए जाने वाले भक्तों की जौनपुर पुलिस रख रही पूरा ध्यान

जौनपुर! पुलिस अधीक्षक व एसपी देहात के कुशल कार्य क्षेत्र से जौनपुर प्रयागराज मार्ग को जाम की समस्या से दूर कर सुचारू रूप से चल रहे वाहन तिराहे चौराहों पर पुलिस बल तैनात, बताते चलें कि 12 फरवरी को बसन्त पंचमी पर स्नान के लिए प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। जिसको जौनपुर पुलिस जौनपुर से प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर कड़ी निगरानी व श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें सुरक्षित पहुंचाने का कार्य कर रही है। एसपी देहात शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारी टीम पूरी तरह 24 घंटे सीमाओं पर और जाम लगने वाले अधिकतर मार्ग पर तैनात है। जो सुचारू रूप से लगातार जाम से छुटकारा दिलाने में भूमिका निभा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!