पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
जौनपुर। पूर्वांचल स्पीच थेरेपी एंड हियरिंग एंड क्लिनिक द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों वह जो बच्चे सुन व बोल नहीं पाते उन्होंने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया और समाज को एक संदेश दिया कि हम भी समाज के मुख्य धारा से जुड़ चुके हैं और समाज के साथ चल रहे हैं। और डॉक्टर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जौनपुर में ऐसे बच्चों के लिए निरंतर कुछ न कुछ करते रहेंगे जिससे समाज ऐसे बच्चों को लेकर जागरूक हो और अंत में सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।