पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
जौनपुर। शाहगंज स्थानीय कोतवाली पुलिस ने गुरुवार नटौली गांव स्थित एक ट्यूबेल पर चोरी की योजना बना रहे चार युवकों को हिरासत में लिया। चारों का चालान न्यायालय भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार गुरुवार की तड़के तीन बजे प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह हमराहियों के साथ गस्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चार संदिग्ध युवक नटौली गांव स्थित एक ट्यूबेल के पास बैठे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। जिनकी तलाशी की दौरान दो के पास तीन चोरी की मोबाइल, एक हथौड़ी, पेचकस, लोहे का राड आदि बरामद किया। पकड़े गये चोरों ने अपना नाम रोहित सेठ पुत्र भगवती सेठ निवासी ताखा पूरब, सुंदरम तिवारी पुत्र विश्वामित्र तिवारी निवासी सुरिस, गणेश कुमार पुत्र बसंतलाल व सीमांत यादव पुत्र अनिल यादव कोरवलिया भादी बताया। पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।