गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा गोरखनाथ प्रखंड के तत्वावधान में मकर संक्रांति पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं के सहायतार्थ एक सहायता शिविर स्थापित किया गया है। जिसका उद्घाटन मंदिर के मुख्य पुजारी कमलनाथ, चीफ वार्डन डा. संजीव गुलाटी, उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह एवं डिविजनल वार्डन राजेश चंद चौधरी ने फीता काट कर किया। सहायता शिविर पर 24 घंटे वार्डन ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। शिविर में सुरक्षा के सभी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ प्रशिक्षित वार्डन भी तैनात हैं। वार्डन लगातार भीड़ नियंत्रण, श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करनि, भूले बिसरे लोगों को उनके परिजनों से मिलाने जैसे कार्य कर रहे हैं। अब शिविर के सहयोग से 150 भूले बिसरे लोगों को उनके परिवार से मिलाया जा चुका है।
Related Posts
इम्पाला लिली: मरुस्थलीय गुलाब – डॉ. मोनिका रघुवंशी
- AdminMS
- September 2, 2024
- 0