भाजपा पार्षद ने किया चाचा नेहरू पार्क सुंदरीकरण का लोकार्पण

Share

क्षेत्रीय जनता ने की नगर महापौर एवं पार्षद के स्वच्छ वार्ड स्वस्थ वार्ड मुहिम की सराहना

कानपुर। नौबस्ता पश्चिम वार्ड 65 के दामोदर नगर स्थित चाचा नेहरू पार्क का पाथवे फौवारा सुंदरीकरण का भूमिपूजन पार्षद योगेन्द्र शर्मा यश के द्वारा किया गया इस मौके पर पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि वार्ड 65 के सम्पूर्ण विकास कराने के लिए वह दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं। पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस भागदौड़ वाली जिंदगी में लोग अपने आप को तनाव मुक्त रखने के लिए पार्को में भ्रमण के लिए आते हैं, लेकिन अच्छी एक्सरसाइज नहीं कर पाते हैं। इसे देखते हुए नगर महापौर एवं नगर निगम के द्वारा पार्क में ही ओपन जिम की शुरुआत की है। ताकि पार्कों में भ्रमण करने के साथ लोग कसरत कर अपने शरीर को मजबूत बना सकें। क्षेत्रीय संजय त्रिवेदी एवं पप्पू मिश्रा ने कहा की पार्षद योगेन्द्र शर्मा के द्वारा नगर महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय के द्वारा चलाई जा रही मुहिम स्वच्छ वार्ड स्वस्थ वार्ड बनाने की दिशा में नगर निगम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। पार्षद श्री शर्मा ने ओपन जिम में लगी मशीनों से शारीरिक अभ्यास भी किया और क्षेत्रीय लोगों को भी नियमित अभ्यास करने व स्वस्थ्य बने रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पार्क सौंदर्यीकरण में पगडंडी के साथ अनेकों फूलदार व छायादार पौधे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्क में सैर करने के लिए यहां वॉकिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन योजना शुरू होने से सफाई व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर हुई है। पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने क्षेत्रीय जनमानस से स्वच्छता को अपनी दैनिक दिनचर्या के रूप में अपनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने घर की सफाई अपने कार्यस्थल की सफाई तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई बनाए रखने में योगदान देना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से संजय त्रिवेदी अमित तिवारी देवेन्द्र सिंह नरेन्द्र शर्मा विजय वर्मा राजेश शुक्ला राजीव गुप्ता विकास कसेरा रजत अमित रोहित टिंकू वर्मा सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!