नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनें निरस्त, कई के रूट में बदलाव

Share

पूर्वांचल लाइफ/अमित तिवारी

जौनपुर। फूलपुर से फाफामऊ स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जंघई स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, जबकि कुछ के रूट बदल दिए गए हैं। यह कार्य 29 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच होगा।

रेल दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद, नॉन इंटरलॉकिंग प्रक्रिया के लिए 04245 और 04246 एजे पैसेंजर ट्रेन, 05434 और 05438 गाजीपुर-प्रयागराज मेमो ट्रेन को रद्द किया गया है। इसके अलावा, 11055, 11056, 11059 और 11060 गोदान एक्सप्रेस अब जफराबाद-बनारस के रास्ते चलेगी।

प्रमुख ट्रेनों के बदले हुए रूट 15182 मऊ एक्सप्रेस: 30 दिसंबर को बदले हुए रूट से चलेगी।
22103 अयोध्या एक्सप्रेस: 30 दिसंबर को मिर्जापुर के रास्ते से गुजरेगी।
11071-11072 कामायनी एक्सप्रेस: 2, 3 और 4 जनवरी को रूट बदला गया है।
11107-11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस: 3 जनवरी तक बदले हुए रूट से चलेगी।
12165-12166 रत्नागिरी एक्सप्रेस: 2 और 3 जनवरी को रूट परिवर्तन।
15017-15018 काशी एक्सप्रेस: 3 और 4 जनवरी तक बदले रूट से चलेगी।
15159-15160 सारनाथ एक्सप्रेस: 3 जनवरी तक रूट बदला।
12382 पूर्वा एक्सप्रेस: 3 जनवरी को।
22433-22434 सुहेलदेव एक्सप्रेस: 3 और 4 जनवरी को।
22969 ओखा एक्सप्रेस: 2 जनवरी को बदले हुए रूट से चलेगी।

रेलवे यात्रियों से अनुरोध है कि, यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!