जौनपुर बदलापुर विकासखंड के कमालपुर ग्राम पंचायत में प्रमुख सचिव श्री के. रविंद्र नायक की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव में केंद्र और राज्य वित्त आयोग के तहत किए गए विकास कार्यों की समीक्षा करना था।
प्रमुख सचिव ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया और उनकी आजीविका में आए सुधार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से नियमित राशन आपूर्ति के बारे में पूछा, जिस पर ग्रामीणों ने संतोषजनक उत्तर दिया। श्री नायक ने कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया।
शिक्षा के क्षेत्र में, उन्होंने लड़कियों की शिक्षा, सरकारी विद्यालयों की स्थिति और शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में, उन्होंने एएनएम से बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, आयरन टेबलेट की उपलब्धता आदि पर चर्चा की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अति कुपोषित बच्चों को डी-वॉर्मिंग टैबलेट देने और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
जन चौपाल के दौरान, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों तिलकधारी और सद्दाम हुसैन को प्रतीकात्मक चाबियां सौंपी गईं। वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और विधवा पेंशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। साथ ही, बच्चों सार्थक और राधा का अन्नप्राशन संस्कार किया गया तथा सानिया की गोद भराई की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, जनपद स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।