स्वैच्छिक रक्तदान महादान : डॉ संजीव गुलाटी

Share

गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा कोर गोरखनाथ प्रखंड के तत्वावधान मे काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव (09 अगस्त 2024 से 09 अगस्त 2025) के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा, गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक, एवं बीआरडी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के सहयोग से 251 यूनिट रक्तदान कराकर रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेगी। शुक्रवार को कार्यालय नागरिक सुरक्षा कोर पुराना कलेक्ट्रेट पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा सत्य प्रकाश सिंह एवं चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा डॉ संजीव गुलाटी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि सिविल डिफेंस के गोरखनाथ प्रखंड द्वारा 29 सितंबर दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक श्री गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज असुरन पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीमों द्वारा दिव्यमन हॉस्पिटल स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने राप्ती नगर में स्वैच्छिक रक्तदान में पहुंच कर रक्तदान करें। पदाधिकारीद्वय ने बताया कि रक्तदान महादान से ब्लड से मरने वालों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता तीनों स्थानों पर 251 यूनिट रक्तदान इकट्ठा करने के उद्देश्य से ब्लड बैंक टीमें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आए हुए ब्लड डोनरो से ब्लड प्राप्त करेगी। रक्तदान शिविर में सिविल लाइंस प्रखंड व कोतवाली प्रखंड अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए सहयोग करेंगे। उक्त अवसर पर डिप्टी चीफ़ वार्डन डा. शरद श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव, सहायक उप नियन्त्रक नीरज श्रीवास्तव, स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डेन सुरेश कुमार गुप्ता, डिविजनल वार्डेन नगर नैयर आलम सिद्दीकी, डिविजनल वार्डेन गोरखनाथ राजेश चन्द्र चौधरी, डिप्टी डिविजनल वार्डेन, गोरखनाथ डा.उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, स्टाफ आफिसर डा.विजय श्रीवास्तव, जितेन्द्र उपाध्याय, आईसीओ शैलेश सिंह, आईसीओ कुमार आदर्श, पोस्ट वार्डेन मनीष सिन्हा, शेष नारायण मिश्रा, रतन श्रीवास्तव, सतीश आर्या, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार मिश्रा, दीपक माथुर आदि वार्डेनगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!