वृक्ष धरा के सौंदर्य ही नहीं जीवन भी हैं: प्राचार्य

Share

वृक्ष कई पुस्तो को जीवन प्रदान करते हैं, हरियाली इस धरती का सबसे बड़ा सौंदर्य है : पूर्व प्राचार्य

जौनपुर। बदलापुर बृहस्पतिवार को सल्तनत बहादुर पी.जी. कॉलेज बदलापुर, में अथर्वन फाउंडेशन की तरफ से पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह ने कहा कि वृक्ष धरा के सौंदर्य ही नहीं जीवन भी है, बिना वृक्षों के धरा पर जीवन संभव नहीं है। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेन्द्र सिंह ने कहा कि वृक्ष कई पुस्तो को जीवन प्रदान करते हैं, हरियाली इस धरती की सबसे बड़ा सौंदर्य है। प्रो. धीरेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि बदलते भौतिक समय में वृक्षों की उपादेयता बढ़ती जा रही है।

संस्था सदस्य अश्वनी कुमार ने बताया कि सहजन, नीम, नींबू समेत कुल 12 पौधे रोपित हुए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवायोजन अधिकारी डॉ. जोरावर सिंह, डॉ. मुमताज अंसारी, डॉ.ओमप्रकाश दुबे एवं एनएसएस विद्यार्थियों ने सहयोग प्रदान कर वृक्षारोपण कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!