सुबह हल्की बूंदाबांदी और शाम को अच्छी बारिश होने का अनुमान-डॉ दिलीप कुमार सिंह

Share

जौनपुर और आसपास सुबह-सुंदर सुहाने मौसम के बीच बूंदाबांदी हल्की और मध्यम बारिश और शाम को अच्छी बारिश होने का अनुमान है रात में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है! कल के मौसम के बारे में अनुमान है कि तेज वर्षा अनेक स्थानों पर और सामान्य वर्षा अधिकांश स्थानों पर होगी! आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और कल का तापमान न्यूनतम 27 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। धूप छांव और दक्षिण पश्चिमी पूर्वी हवाओं की संभावना है। जबकि आज से मुंबई नालासोपारा चर्चगेट कांदिवली वसई विरार दहानू वापी वलसाड उमरगांव पालघर में 24 घंटे धुआंधार प्रचंड मूसलाधार वर्षा होगी और यह एक सप्ताह तक जारी रहेगी मुंबई में आज बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा।

दिल्ली और आसपास तथा भालसारवादी गुरु नानक देव कॉलोनी में आज अधिकतर धूप छाई रहेगी।

हल्की-फुल्की वर्षा संभव है नेपाल की तराई अयोध्या लखनऊ बरेली और हिमालय क्षेत्र में मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के अनेक क्षेत्रों में बिहार बंगाल उड़ीसा के कुछ क्षेत्रों में और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी। शेष भारत में हल्की से सामान्य वर्षा जारी रहेगी। कर्नाटक और केरल तथा गोवा में गुजरात और राजस्थान में भी कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!