पत्रकार अनवर हुसैन
जौनपुर। मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गांव में बीती रात एक विवाहिता ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली विवाहिता अपने घर के कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के सहारे फांसी लगाकर झूल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलवा गांव निवासी रेखा देवी 45 वर्ष पत्नी संतोष दुबे गुरुवार की शाम भोजन करने के बाद अपने छत पर सोने चले गए रात में किसी समय छत से अपने कमरे में आई जिसके बाद कमरे का दरवाजा बंद कर साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के हूक से फांसी लगाकर झूल गई। सुबह जब पति संतोष दुबे कमरे में जाने के लिए वहां पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला चिल्लाने पर कमरे का दरवाजा नहीं खुला जहां उन्हें शक हुआ और खिड़की से देखा तो पत्नी फांसी पर लटकी हुई थी यह मंजर देखकर पूरा परिवार दहल गया और मातम सा छा गया। मृतिका चार बच्चे की मां थी। परिजनो ने मडियाहु कोतवाली पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजे को तोड़कर शव को नीचे उतारा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
