चंदवक संवाददाता राजू यादव
जौनपुर।
स्थानीय डोभी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आजमगढ़ वाराणसी मार्ग मोडहैला के पास बंतरी गांव में 51 कुड़ी श्री महालक्ष्मी यज्ञ के लिए देवरिया कुटीर नियार के त्रिभुवनदास जी महाराज के सानिध्य में गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकल गई कलश यात्रा। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर दानगंज बाजार मोडईला होते हुए रामगढ़ गोमती नदी के किनारे स्थिति बना देव भगवान शिव मंदिर पहुंची जहां से आदि गंगा गोमती नदी से जल लेकर महायज्ञ स्थल पर गाजे बाजे के साथ पहुंचे। वही हाथी घोड़ा गाजी बजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा के पश्चात यज्ञ आचार्य शंकर शास्त्री ने विधि विधान पूर्व यजमानों का मंडप प्रवेश कराया वही यज्ञ कर नहीं बताया कि गुरुवार की शाम 7:00 बजे से कथा प्रवचन व 25 फरवरी भंडारे का आयोजन किया जाएगा।