तीन हिस्ट्रीशीटर ने ली भविष्य में अपराध न करने की शपथ
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का खौफ अपराधियों पर बरकरार दिखाई देता नजर आ रहा है। जहाँ अपराधियों और अपराध नियंत्रण के लिए हिस्ट्रीशीटरो व अपराधियों के विरुद्ध मुहिम तेज कर दी है। हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए क्षेत्र के तीन हिस्ट्रीशीटर सोमवार को बदलापुर तहसील अंतर्गत सिंगरामऊ की पुलिस थाने में पहुंच कर भविष्य में अपराध न करने का शपथ पत्र दिया। पुलिस के सख्त तेवर से अपराधियों में खलबली मची हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष सिंगरामऊ के कुशल पर्यवेक्षण में कोबरा प्रथम के कांस्टेबल कुलदीप गोस्वामी व सौरभ सिंह तथा कोबरा तृतीय के कांस्टेबल अरविन्द मिश्रा व नौशाद हुसैन के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर की निगरानी कर रामाकान्त दूबे पुत्र बुधिराम दूबे निवासी ग्राम सिंघावल, नन्हे उर्फ नरेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र पूल्ली उर्फ हनुमान बक्स निवासी ग्राम महमूदपुर एवं नागेन्द्र तिवारी पुत्र राजबहादुर तिवारी निवासी ग्राम ईनामीपुर थाना सिंगरामऊ को थानाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत कर इस बात का शपथ पत्र दिलायी गयी कि उपरोक्त तीनो हिस्ट्रीशीटर भविष्य मे कोई भी अपराध कारित नही करेगें और न ही किसी अपराध मे इनकी संलिप्तता रहेगी।