पूर्वांचल लाईफ/शिवपूजन पाण्डेय
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा संचालित मुंबई पब्लिक स्कूल, सांताक्रुज पूर्व में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रतीपाल रामउजागिर पाल का सेवानिवृत्ति सम्मान किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. नागेश पांडेय ने विद्यालय परिवार की तरफ से शॉल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र तथा भेंट वस्तु देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर खेरवाड़ी मुंबई पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संजय काले, वरिष्ठ शिक्षक श्रीप्रकाश त्रिगुणायत, जनार्दन यादव, इंद्रसेन चौबे, अंजू चौबे, बृजेश यादव, दीपिका सोरटे, शारदा कांदलगांवकर, अरुणा चौधरी, मनीषा कांबले समेत समस्त स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित करनपुर गांव के मूल निवासी श्री पाल ने 27 वर्षों से अधिक तक सफल और सराहनीय शिक्षण कार्य किया ।