यात्री को ट्रेन पकड़ने के लिए करना पड़ता है कठिनाइयों का सामना
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। सुरियावां स्थानीय रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर दो करीब 10 फीट से अधिक ऊंचाई होने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। खासकर महिला और दिव्यांग यात्री को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दो मिनट के स्टॉपेज में ट्रेन में चढ़ने की जद्दोजहद के बीच कई बार दुर्घटना की भी आशंका बन जाती है।
भदोही जिले का सुरियावां रेलवे स्टेशन प्रमुख व्यवसायिक नगर होने के साथ-साथ जौनपुर से सटा होने के कारण काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां हर दिन डेढ़ दर्जन ट्रेनों का स्टॉपेज भी होता है। स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफार्म को ठीक है, लेकिन दो नंबर प्लेटफार्म की स्थिति काफी दयनीय है। प्लेटफार्म नंबर एक पर फुट ओवरब्रिज की व्यवस्था भी नहीं की गई है। जिससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने में परेशानी होती है। प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए वृद्ध, दिव्यांग व महिलाओं को काफी दिक्कत उठाना पड़ता है। बीते दो सालों से प्लेटफार्म दो पर न तो पेयजल संसाधन है और न ही बैठने की। जगह-जगह टीन सेट और बेंच टूट चुके हैं। जिससे यात्रियों को खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है।