विधायक जाहिद बेग की वीसी से पेशी, पांच दिसंबर को होगी सुनवाई

Share

विधायक की पत्नी सीमा बेग अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर

नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामला

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग व उनके बेटे जईम बेग की एमपीएमएल कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई। नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में जेल में बंद सपा विधायक पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुना। वहीं सुनवाई के लिए अगली तिथि पांच दिसंबर तय की है। आपको बताते चलें कि भदोही के मालिकाना मोहल्ले स्थित आवास की तीसरी मंजिल पर नौकरानी नाजिया की आत्महत्या के बाद सपा विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग पर नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने, बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। विधायक इस समय प्रयागराज के नैनी और उनका बेटा जईम वाराणसी जेल में बंद है। वहीं पत्नी सीमा अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। कोर्ट में विधायक की पेशी हुई और विधायक की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हुई। एमपीएमएल कोर्ट में साधना गिरी ने सुनवाई की अगली तिथि पांच दिसंबर तय की। विधायक के अधिवक्ता मजहर शकील ने बताया कि वीसी पेशी हुई है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख पांच दिसंबर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!