जौनपुर। ऑटो व्हील्स/वेंकटेश्वर शो रूम पर धनतेरस के दिन बाइक खरीददारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई जहाँ ग्राहकों का तांता लगा हुआ था। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि ग्राहकों की पहली पसंद आज भी हीरो बाइक ही है। आपको बता दें कि धनतेरस के दिन पचहटियां स्थित ऑटो व्हील्स/वेंकटेश्वर शो रूम पर हीरो की बाइक के साथ हीरो की इलेक्टिक विदा स्कूटर भी ग्राहकों को खूब भायी बाइक के साथ विदा की खरीददारी हुई।प्रत्येक बाइक और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की खरीददारी पर अनेको उपहार ग्राहकों को दिया गया। साथ ही साथ 40 हज़ार की इलेक्टिक स्कूटर पर भारी छूट तथा अन्य बाईकों पर 12 हज़ार की छूट ग्राहकों को दिया जा रहा है। बुकिंग की शुरुआत होते ही शो रूम पर पहुचे बाइक और इलेक्टिक स्कूटर की खरीदारों ने भारी छूट और उपहार का लाभ उठाया।
धनतेरस पर ऑटो व्हील्स/वेंकटेश्वर शो रूम पर बाईक खरीददारी के लिए उमड़ी ग्राहकों की भीड़
