बाढ़ आपदा में फंसने वाले लोगों को सुरक्षित ठिकाना देने के लिए आवागमन की दृष्टि से सुगम रास्ते
धनंजय राय ब्यूरो रिपोर्ट
भदोही। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे कानपुर बैराज के 30 गेट खोल दिए गए हैं। बैराज से गंगा में तीन लाख 50 हजार 250 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे भदोही में गंगा का जल स्तर चार से साढ़े चार मीटर बढ़ने की संभावना है। जलस्तर बढ़ने से जल प्लावन की स्थिति उत्पन्न होगी, इससे जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सीडीओ, सीएमओ, राजस्व विभाग को निर्देश दिया है कि बाढ़ प्रभावित गंगा तटवर्ती गांवों के लोगों के लिए रहने, खाने, उपचार से लेकर मवेशियों के चारे कोई दिक्कत न होने पाए। स्थितियों पर वह बराबर नजर बनाए रखें।
डीएम ने बाढ़ आपदा में फंसने वाले लोगों को सुरक्षित ठिकाना देने के लिए आवागमन की दृष्टि से सुगम रास्ते पर राहत शिविरों को तैयार करने, उनके खाने, पेयजल से लेकर महिलाओं-बच्चों को रहने की व्यवस्था के साथ शौचालय, स्नानागार, सुरक्षा व अन्य इंतजाम करने को कहा है। ताकि कोई भी राहत सामग्री व उपचार की व्यवस्था को शिविर तक आसानी से पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही मवेशियों को लेकर भी कोई संकट न हो, उनके चारे का भी इंतजाम किया जाए।