परिजन ने लगाया गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से की चिकित्सक की शिकायत
जौनपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विकासखंड सिकरारा के ग्राम बाबूपुर की निवासिनी सुनीता यादव पत्नी सूर्यकांत यादव को पेट में पथरी थी। परिजन ने उसे उपचार के लिए नईगंज वासुदेव हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर विकास यादव ने उनका उपचार शुरू किया। 7 मई को उसे अपने यहां भर्ती कर लिया और ऑपरेशन किया गया। बाद में 09 मई को मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। मरीज को जब आराम नहीं हुआ और दिक्कत बढ़ती गई तो उसे 12 मई को फिर भर्ती किया गया। परिजन का कहना है कि मरीज को आराम न मिलने पर डॉ विकास यादव ने उसे डॉक्टर अंकुर यादव के यहां भेज दिया। जहां पता चला लीवर के ऑपरेशन के दौरान क्लिपिंग हो गई है। उक्त बातें जब डॉक्टर विकास यादव को बताई गई तो उन्होंने क्षमा मांगा और कहा कि मुझसे गलती हो गई है और मरीज के उपचार में जो भी पैसा लगेगा उसको मैं वहन करूंगा। बाद में परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने पैसा देने से मना कर दिया। क्योंकि महिला गरीब तबके से है इसलिए आगे आने वाले इलाज में पैसा खर्च करने में असमर्थ है। महिला के परिजन ने इसकी शिकायत सीएमओ जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से की है।