प्रशासन के हाथ-पांव फूले
तहसील और पुलिस प्रशासन ने दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतार कर कोतवाली भेजा
जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के कोहड़ा गांव स्थित तालाब से अतिक्रमण हटाने के लिए शनिवार को ब्लाक, तहसील और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो अतिक्रमण करने वाले युवक से विवाद हो गया। जिससे नाराज युवक घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सूचना पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में दरवाजा तोड़कर उसे बचाते हुए थाने भेज दिया। फिलहाल अधिकारियों को बिना कार्रवाई किए बैरंग लौटना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी जितेन्द्र कुमार बिंद (22) पुत्र दीप चंद का परिवार गांव स्थित रनिया तालाब की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर मकान निर्माण करा लिया है। जिसकी शिकायत उसके पट्टीदार संदीप बिंद द्वारा विगत तीन वर्षों से तहसील, ब्लाक और जिले के अधिकारियों से की जाती रही।
उप जिलाधिकारी के आदेश पर तालाब की पैमाइश आदि की कार्रवाई के बाद शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी गौरवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार समेत राजस्व और पुलिस टीम के साथ तालाब से अतिक्रमण हटाने पहुंचे, जहां अतिक्रमणकारी जितेन्द्र बिंद ने गांव के नाले समेत अन्य अवैध अतिक्रमण को हटाने के बाद तालाब से अतिक्रमण हटाने की शर्त रखी।
पहले तो अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन अपनी जिद पर अड़े रहने पर जैसे ही अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिया कि युवक अपने मकान के कमरे में जाकर पंखे के सहारे फंदा बनाकर आत्महत्या का प्रयास किया।मामले की खबर लगते ही मौके पर मौजूद अधिकारियों और मातहतों के होश उड़ गये। कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से निकलकर पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची। जिसके बाद बिना कार्रवाई के ही टीम को बैरंग लौटना पड़ा।