जौनपुर। कम्पोजिट विद्यालय आदमपुर बरसठी में नये सत्र का शुभारम्भ मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया गया ।शासन के अनुसार तीन दिन विद्यालय की साफ-सफाई की गयी। सफाई के बाद आज बच्चों का चदन रोरी व माला पहनाकर प्रधानाध्यापक सुबाष सरोज द्वारा किया गया। मिठाई खिला कर मुह मिठा कराया गया। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। इनका सम्मान करना भगवान की पूजा करना है। स्वागत के पश्चात विद्यालय में समर कैम्प का आयोजन किया गया। शिक्षकों द्वारा खेल कूद व गतिविधि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। मौके पर प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक विनोद कुमार यादव राजेश कुमार यादव रामसजीवन त्रिभुनराम शैलिनी नीलम सिंह नीलम रावत कचन यादव सन्दीप सिंह सहित मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
बच्चों का हुआ विद्यालय में भव्य स्वागत
