लाभार्थी के शिक़ायत पर अधिकारी ने जिम्मेदार ठेकेदार को लगाई फटकार
करंजाकला जौनपुर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना के तहत लाभार्थी से बोरिंग कराने के नाम पर ठेकेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर वसूली की जा रही है। ऐसा मामला करंजाकला क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द गांव का प्रकाश में आते अधिकारियो मे हड़कंप मच गया।
भारत सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई करने में कठिनाई न हो इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना लागू की गई थी जिसके तहत किसानों को सिंचाई के लिए उनके खेत में ही बोरिंग करने का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाने का नियम बनाया गया था लेकिन कुछ ठेके द्वारा मनमानी करते हुए लाभार्थियों से धनउगाही का काम किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला करंजाकला ब्लॉक के जंगीपुर खुर्द गांव मे भी देखने को मिला गांव के निवासी शिव शंकर ने बताया की बीते कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना के तहत खेत में सिंचाई के लिए बोरिंग का आवेदन किया था। स्वीकृति के बाद बोरिंग की प्रक्रिया जब ठेकेदार को दी गई तो ठेकेदार द्वारा बुधवार को बोरिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए मशीनों को लाभार्थी के खेत में पहुंचाया गया। इसके बाद ठेकेदार द्वारा डीजल और कुछ नगदी रुपए मजदूरी के नाम पर मांग की गई। ठेकेदार का कहना था कि बिना डीजल और रुपए मिले है बोरिंग कर पाना संभव नहीं है। लाभार्थी ने इसकी शिकायत एडीओ एमआई आलोक सिंह से की शिकायत मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।आलोक सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेकेदारों को फटकार लगाई और आगे से किसी भी तरह से शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही,आलोक सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना के तहत बोरिंग निशुल्क है इसमें किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है।