आजमगढ़। बिंद्राबाज़ार हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित जिसमें ब्लॉक मोहम्मदपुर के अंतर्गत आने वाले पारस कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज बिंद्राबाज़ार में हाई स्कूल यूपी बोर्ड परीक्षा में खुशी यादव द्वारा 573/600 अंक 95.5 प्रतिशत व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में दिव्यांशी यादव 462/500 अंक 92.4 प्रतिशत अर्जित किया गया। उक्त जानकारी को प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति विश्वकर्मा से बात करने पर प्राप्त हुई तो उन्होंने बताया कि यह विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत का परिणाम है।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल में खुशी यादव अंक 95.5 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में दिव्यांशी यादव अंक 92.4 प्रतिशत अर्जित किया
