पत्रकार अनवर हुसैन
जौनपुर – रायबरेली राजमार्ग पर फतेहगंज बाजार में रविवार को सवारी भरकर तेज गति से जा रही ऑटो ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला शिक्षक व एक अन्य यात्री घायल हो गए।
पालीटेक्निक चौराहा से लगभग आधा दर्जन सवारी भरकर आटो सिकरारा की तरफ जा रही थी। सुबह लगभग सवा सात बजे उक्त राजमार्ग पर फतेहगंज बाजार में दुर्घटना हो गई। बाजार वासियों ने बताया कि आटो चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए एक कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था तभी सामने से ट्रक आ जाने पर उससे बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे आटो गाड़ी पलट गई।
आटो गाड़ी में बैठी महिला यात्री उर्मिला चौरसिया (50) पत्नी स्व. राज नारायण चौरसिया निवासी दुदौली थाना सिकरारा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्राथमिक विद्यालय फतेहगंज प्रथम की प्रधानाध्यापिका आराधना सिंह निवासी बैंकर्स कालोनी व त्रिभुवन गौतम निवासी बभनौली थाना सिकरारा घायल हो गए। सूचना पर बक्शा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गए। दोनो घायल इलाज के बाद अपने अपने घर चले गए। आटो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आटो को कब्जे में ले लिया है।