मृतक लाइनमैन के परिजनों व ग्रामीणों ने दिशापुर फीडर का किया घेराव

Share

आर्थिक मदद, मृतक की पत्नी को नौकरी व एसडीओ के बुलाने पर अड़े रहे ग्रामीण व परिजन

“पूर्वांचल लाईफ” संवाददाता केराकत

एसडीओ के लिखित पत्रक के बाद परिजन अस्वस्थ होकर लौटे घर

जौनपुर। केराकत स्थानीय क्षेत्र के विशुनपुर लेवरूबा निवासी प्राइवेट लाइनमैन अजीत सिंह के विद्युत फाल्ट ठीक करते हुए शनिवार की सुबह मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्युत विभाग ने तत्काल एसएसओ विवेक कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। वही अक्रोशित परिजनों ने रविवार की सुबह बजरंगनगर के दिशापुर फीडर पर सैकड़ों की संख्या में पहुंच फीडर का घेराव कर अपना विरोध जताया। घेराव कर रहे लोगों ने मृतक परिवार को उचित मुआवजे की मांग के साथ पत्नी को नौकरी दिलाने व एसडीओ केराकत के मौके पर आने के बात पर अड़े रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ केराकत रमेश कुमार वैश्य ने दिशापुर फीडर पर पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात कर परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।पीड़ित परिवार आश्वासन पर भरोसा न जताने की बात की जिसपर एसडीओ ने मंडल वितरण विद्युत जौनपुर अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना से टेलीफोनिक वार्ता कर मामले से अवगत कराया तत्पश्चात एसडीओ ने लिखित में पत्रक परिवार को देने के साथ ही परिजन अपने घर वापस लौट गए। सुरक्षा के मद्देनजर सुबह से थानाध्यक्ष चंदवक, बजरंगनगर चौकी प्रभारी व सरकी चौकी प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौजूद रही।

पीड़ित परिवार के हर संभव मदद के लिए विभाग खड़ा है:एसडीओ

अक्रोशित ग्रामीणों के दीशापुर फीडर पर घेराव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओ केराकत रमेश कुमार वैश्य ने कहा कि विभाग में कार्य करते हुए अजीत सिंह की मौत हो गई विभाग मृतक परिवार के साथ खड़ी है।हालांकि परिवार में अजीत सिंह के बाद कोई और जीविकापार्जन का माध्यम न होने से अधीक्षण अभियंता से बात कर उनकी पत्नी को संविदा पर कंप्यूटर आपरेटर के पद पर रखने की सहमति प्रदान की गई है जिसे जल्द ही रखने अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!