एक ही परिवार के सात लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

Share

ट्रक और कार की भीषण टक्कर में सात लोगों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

पूर्वांचल लाईफ जौनपुर

नगर के आजमगढ़ मार्ग पर देर रात बड़ा हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में पिता-पुत्र सहित 6 लोगों की दर्दनाक, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डाक्टरो द्वारा बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा के लिए रेफर किया गया है। जहाँ एक सात वर्षीय मासूम युग शर्मा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहा के निकट शनिवार की रात करीब ढाई बजे का यह भीषण हादसा बताया जा रहा हैं। जहाँ रात करीब 2:30 बजे तेज रफ्तार कार आगे जा रही ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जोरदार टक्कर होते ही मौके पर चीख पुकार की करुणामयी आवाज़ गूंज उठी। क्षेत्रीय लोगों ने इस हादसें की आवाज़ सुनते ही घटना स्थल पर पहुच कार सवार लोगों को कार से निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य की हालत गंभीर देखते हुए सभी घायलों को वाराणसी भेजा गया।

सड़क दुर्घटना में कार सवार सभी घायल और मृतक बिहार के जिला सीतामणी रीगा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। जो बिहार के सीतामणी जिले से कार में सवार होकर प्रयागराज लड़की देखने जा रहे थे जो देर रात जौनपुर के आजमगढ़ मार्ग के प्रसाद तिराहे के निकट सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। सड़क दुर्घटना में घायलों में एक सात वर्षीय मासूम युग की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत होने की सूचना हैं, जबकि अन्य दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिनमें जीतू शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा 24 वर्षीय, मीना शर्मा पत्नी गजाधर शर्मा 49 वर्षीय यह सभी एक ही परिवार के ग्राम रीगा अंतर्गत सीतामणी बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं। ट्रक और कार के बीच हुई सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

मृतकों में –
1- अनीश शर्मा पुत्र गजाधर शर्मा 35 वर्षीय,
2- गजाधर शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा 60 वर्षीय,
3- जवाहर शर्मा पुत्र राम प्रताप 55 वर्षीय,
4- गौतम शर्मा पुत्र जवाहर शर्मा 18 वर्षीय,
5- सोनम पत्नी बजरंग शर्मा 32 वर्षीय,
6- रिंकू देवी पत्नी पवन शर्मा 33 वर्षीय,
7- युग शर्मा पुत्र बजरंग शर्मा 7 वर्षीय,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!