शातिर लुटेरो को चार थाने की पुलिस टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया

Share

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ उमाशंकर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सुरेरी थाना रामपुर थाना नेवढिया व थाना बरसठी की संयुक्त टीम द्वारा 04 शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों अनुसार बिती रात्रि मुखबिर खास द्वारा थानाध्यक्ष सुरेरी व टीम को सूचना प्राप्त हुई की कुछ शातिर अपराधी जो लूटपाट/चोरी करते है जो कोई बड़ी आपराधिक घटना कारित करने की फिराक में क्षेत्र में घूमते हुये दिखाई दिये है।इस सूचना पर थानाध्यक्ष सुरेरी मय टीम द्वारा आसपास के अन्य थानो की पुलिस टीम को मुखबिरी सूचना से अवगत कराकर छेरहटी पुलिया से पहले रामपुर व पुलिस चौकी सुरेरी मोड़ के पास गाड़ा बन्दी कर बदमाशों के आने का इन्तजार करने लगे कि तब तक अन्य पुलिस टीम भी पहुच गयी।कुछ समय पश्चात सन्त रविदास नगर “भदोही” की तरफ से एक साथ दो मोटर साईकिल आती हुई दिखायी दी, जिसे उक्त पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरासाइकिल सवार बदमाश अपने को घीरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर फायर करने लगे। बदमाशों द्वारा फायर करने पर एक गोली थानाध्यक्ष नेवढिया अश्वनी कुमार दूबे की बूलेट प्रूफ जैकेट में सामने की तरफ लगी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की कार्यवाही में फायर किया गया, जिससे अभियुक्त महेश पटेल पुत्र राजकुमार पटेल निवासी कविरामपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी को पैर में गोली गली, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया व अन्य 03 अभियुक्त 1.नीलेश पटेल पुत्र हरिशंकर पटेल निवासी कविरामपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी, 2. बृजेश यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी हरिहरपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर, 3.अनिरुद्ध यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी हरिहरपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार घायल अभियुक्त के पास से एक देशी पिस्टल 09एम एम, एक जिन्दा कारतूस 09 एम एम व 03 खोखा कारतूस 09एम एम व थाना सुरेरी के मुकदमें में चोरी की एक मोटर साईकिल टीवीएस अपाची रंग सफेद लाल पट्टी व 01 मोटर साईकिल अपराध कारित करनें में प्रयुक्त व जामा तलाशी से थाना क्षेत्र में चोरी/शर्राफा की दुकानदार की लूट की 6500/- रुपया नकद बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उचित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1-थानाध्यक्ष सुरेरी प्रियंका सिंह थाना सुरेरी, थानाध्यक्ष नेवढिया अश्वनी कुमार दूबे थाना नेवढिया, थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह थाना रामपुर, थानाध्यक्ष बरसठी संतोष कुमार पाठक थाना बरसठी, हे0का0 अनिल सिंह थाना सुरेरी, हे0का0 बिजेन्द्र यादव थाना बरसठी, हे0का0 बलवन्त सिंह थाना रामपुर, हे0का0 शशिकान्त त्रिपाठी थाना रामपुर, का0 इबरान अली थाना सुरेरी, का0 विकाश कुमार थाना सुरेरी, का0 सूर्यदेव चौहान थाना सुरेरी, का0 गुलाब सिंह थाना बरसठी, का0 शेरबहादुर सिंह थाना बरसठी, का0 सुरेन्द्र चौधरी थाना रामपुर, का0 सोनू यादव थाना रामपुर, का0 विजय कुमार शास्त्री थाना नेवढ़िया, का0 विष्णु तिवारी थाना नेवढ़िया, का0 सन्दीप तिवारी थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर के चार थाने की पुलिस टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!