NEWS HOUR चैनल के उत्तर प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ बने तामीर हसन शीबू

Share

पत्रकारिता जगत में बढ़ा जौनपुर का मान

जौनपुर। पत्रकारिता जगत में अपनी ईमानदारी, निष्पक्षता और समाज के प्रति समर्पण के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार तामीर हसन शीबू को NEWS HOUR 24×7 सैटेलाइट हिंदी न्यूज चैनल का उत्तर प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति की जानकारी मिलते ही पत्रकारों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

तामीर हसन शीबू लंबे समय से मीडिया जगत से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन में हमेशा जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। निष्पक्ष, निडर और सटीक रिपोर्टिंग के लिए वे जाने जाते हैं। उनकी यह नियुक्ति न केवल उनके प्रयासों और कार्यकुशलता की पहचान है, बल्कि जिले और प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है।

नव नियुक्त स्टेट ब्यूरो चीफ तामीर हसन शीबू ने कहा कि
“यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व और उत्तरदायित्व दोनों का प्रतीक है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों पर चलते हुए जनता की आवाज़ को मजबूत मंच देने का कार्य करूंगा।”

NEWS HOUR चैनल के प्रबंधन ने विश्वास व्यक्त किया है कि तामीर हसन शीबू के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चैनल की टीम और अधिक सशक्त होगी तथा जनसरोकारों से जुड़ी खबरें और प्रभावी ढंग से सामने आएंगी।

इस अवसर पर स्थानीय पत्रकार संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!