ट्रेन से कटकर युवक की मौत, मचा हड़कंप, बुझ गया घर का एकलौता चिराग, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Share


जौनपुर केराकत स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत धरौरा (रामपुर) गांव निवासी किशन यादव पुत्र राजेंद्र यादव 18 वर्ष का गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना क्षेत्र के खालिसपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।आनन फानन में परिजन शव लेने शुक्रवार की रात गाजीपुर पहुंचे।

विदित हो कि किशन यादव परिजनों से बिना बताए गुरुवार की दोपहर घर से कही चला गया देर शाम घर नहीं पहुंचने पर आस-पास तलाशी की गई मगर कही कोई पता नहीं चल सका। तत्पश्चात अमन यादव कोतवाली पहुंच तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। शुक्रवार को जब अमन यादव कोतवाली पहुंचा तो सिपाही द्वारा बताया कि गाजीपुर में एक अज्ञात शव मिला है जिसकी पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद सिपाही ने मृतक की फोटो दिखाया। मृतक का फोटो देखते ही अमन के पैरों तले से जमीन खिसक गई और चीखने चिल्लाने लगा, घटना की जानकारी परिजनों को होते ही परिवार में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी अनुसार मृतक किशन यादव 12वीं का छात्र था, वह तीन बहनों में इकलौता था और बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और पिता घर राजेंद्र यादव ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से पिता और पूरा परिवार सदमे में है। गाजीपुर नोनहरा थाने की पुलिस पंचनामा व शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। वही शव घर पर पहुंचते ही परिजन सहित गांव के लोग चीखते चिल्लाते रहे। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार सिहौली गोमती घाट पर ही शनिवार की देर शाम तक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!