सेंट पॉल्स के विद्यार्थियों ने मनाया अलौकिक दीपोत्सव पर्व

Share

राजसमन्द जिला मुख्यालय स्थित सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस वर्ष भी दीपावली पर्व अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवी लक्ष्मी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के किया गया। कक्षा दसवीं के छात्रों ने मंच पर प्रभु श्री राम के जन्म, राजतिलक , वनवास गमन , सीता हरण , रावण वध आदि सभी जीवन प्रसंगों को नाट्य प्रस्तुति के द्वारा जीवंत किया।

छात्रों ने अपने कविता और भाषण द्वारा दीपावली के बारे में विस्तृत जानकारी दी।साथ ही अपनी नृत्य और नाटिका की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। प्रभु श्री राम ,लखन ,जानकी , हनुमान , नल व नील की झांकी से विद्यालय परिसर राममय हो गया ।
छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया ,जिसमें सुरक्षित , प्रदूषण मुक्त दीपावाली, पर्यावरण संरक्षण सम्बंधित कई आवश्यक संदेश दिए गए। बच्चों ने बताया कि पटाखे जलाने से पर्यावरण प्रदूषण के साथ – साथ इसका सर्वाधिक दुष्प्रभाव बच्चों, पशु – पक्षियों और बुजुर्गों पर पड़ता हैं।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हर त्योहार और पर्व हमें कोई न कोई अच्छा संदेश और सीख देता है ।
दीपावली भी प्रकाश, ज्ञान और अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जिसे हमारे विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर बड़े उत्साह से मनाया।
साथ ही उन्होंने इस रंगारंग कार्यक्रम की सराहना करते हुए, बच्चों से प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित दीपावाली मनाने का आग्रह किया ,तथा विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों और उनके परिवार के सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। हेड गर्ल भव्या गोखरू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!