रावण के दहन होते ही गूंजा जय श्री राम का उद्घोष

Share

ऐतिहासिक रामलीला मंचन के समापन पर खुदौली में लगा मेला

प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ अवनीश सिंह विक्रम ‘गुरु’ के पिता संभालते है जिम्मेदारी

खेतासराय(जौनपुर)

खुदौली का ऐतिहासिक रामलीला के समापन पर मंगलवार को विजय दशमी का मेला लगा । भगवान राम द्वारा रावण के वध के बाद मेले में रावण का पुतला दहन होते ही जय श्रीराम का उद्घोष गूंज उठा । बच्चों ने मेला का जमकर लुत्फ़ उठाया । मेले में प्रख्यात ज्योतिषचार्य डॉ अवनीश सिंह ‘गुरु’ महाराज आकर्षण के केंद्र रहे ।
विदित होकि उक्त गांव की रामलीला की मंचन की जिम्मेदारी शैलेंद्र सिंह संरक्षक के तौर पर 1973 से निभाते है । धार्मिक उत्थान परिषद रामलीला कमेटी उक्त मंचन करती है । वह प्रख्यात ज्योतिषचार्य के पिता है ।
मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई थीं, जिनमें खाने-पीने की चीजें, खिलौने, और अन्य सामान शामिल थे।
बच्चों ने जमकर आनंद उठाया । दिल्ली के चर्चित उधोगपति आशीष सिंह और ज्योतिषचार्य डॉ अवनीश सिंह गुरु के पहुँचने पर मेले में अधिकतर खाध पदार्थ को फ्री कर दिया गया ।
दुकानदारों को भी तोहफा दिया गया।

इस मौक़े पर डॉ. अविनेश सिंह विक्रम गुरु महाराज ने कहा की विजयदशमी का त्योहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। इस अवसर पर हम सभी को अपने अंदर की बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए ।
इस मौक़े पर भानु सिंह, मनीष सिंह, सौरभ सिंह सोनू, पंकज राहुल राजकुमार, जगदम्बा पांडेय, चंद्रकांत सिंह, उमेश सिंह, मनोज सिंह, अरुण समेत अन्य रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!