करवाचौथ की तैयारियों में जुटी महिलाएं, बाजारों में खिला खरीदारी का रंग

Share

जौनपुर:
करवाचौथ का पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है और इसको लेकर मछलीशहर तहसील क्षेत्र की महिलाएं तैयारी में जुट गई हैं। शुक्रवार को करवाचौथ है, लेकिन मंगलवार से ही बाजारों में खरीदारी का उत्साह देखने को मिल रहा है।

मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर के कस्बों तथा स्थानीय बाजारों में मंगलवार को श्रृंगार और पूजा-सामग्री की खरीदारी का रेला लगा। महर्षि वाल्मीकि जयंती के सार्वजनिक अवकाश के कारण बाजारों में कामकाजी महिलाओं की भीड़ देखने को मिली।

तहसील रोड पर सजी दुकानों में महिलाओं ने साड़ियां, आभूषण, कास्मेटिक्स, सजावटी पूजा की थालियां, पीतल के लोटे, सजी हुई चलनी, करवा चौथ व्रत कथा की पुस्तकें, धूप-दीप और अन्य पूजा सामग्री की खरीदारी की। दुकानदारों के चेहरे ग्राहकों की भीड़ देखकर खुशी से खिल उठे।

ब्यूटी कलेक्शन की दुकान संचालक शिपा ने बताया, “न केवल ब्यूटी पार्लर बल्कि मेहंदी और श्रृंगार की दुकानों पर भी अगले दो दिन भारी भीड़ रहेगी।” वहीं बंधवा बाजार में करवा बनाने वाले रवींद्र प्रजापति ने कहा, “यह पर्व पूरे साल हमारी प्रतीक्षा का अवसर होता है और अब इस समय हमें अच्छी आमदनी की उम्मीद है।”

विशेषज्ञों का कहना है कि पर्व से दो दिन पहले से ही बाजारों में चहल-पहल रहती है और सुहागिनों की खरीदारी में रौनक देखते ही बनती है। इस बार भी बाजारों में ग्राहकों की भीड़ और दुकानदारों की हलचल अगले दो दिन तक लगातार बनी रहने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!