शाहगंज में किसानों की बढ़ी परेशानी

Share

हमजापुर माइनर में पानी नहीं, दर्जनों गांवों में धान की फसल प्रभावित

पूर्वांचल लाइफ पंकज जयसवाल

जौनपुर। शाहगंज में शारदा सहाय नहर की हमजापुर माइनर में पानी की कमी से किसान परेशान हैं। पूरे रोपाई और सिंचाई सीजन में माइनर के टेल तक पानी नहीं पहुंच पाया है।

यह माइनर हमजापुर, उसरगांव, नरवारी, धवरवा, बूढूंपुर, बड़ागांव, गौसपुर, खरगूपुर खुर्द, खनवाई और कोहड़ा मलहज समेत कई गांवों की जीवनरेखा है। किसान आमतौर पर धान की रोपाई और सिंचाई इसी से करते हैं।

बड़गांव के किसान समीम हैदर ने बताया कि इस सीजन में नहर में पानी नहीं आया। उन्हें धान की रोपाई और सिंचाई के लिए डीजल इंजन का सहारा लेना पड़ा। इससे खेती की लागत कई गुना बढ़ गई है।

गौसपुर के किसान रविन्द्र यादव के अनुसार माइनर की सफाई न होने से पानी टेल तक नहीं पहुंच पाता। साधन के अभाव में किसानों को समय पर पानी और खाद नहीं मिल पा रही है।

किसानों का कहना है कि नहर की उपेक्षा और सफाई की कमी से उनकी लागत बढ़ रही है। धान की खेती पहले से ही मेहनत और लागत वाली है। सिंचाई के लिए निजी साधनों पर निर्भरता से किसान परेशान हैं।

प्रभावित किसानों ने सिंचाई विभाग से माइनर की तत्काल सफाई और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है कि समय पर पानी और खाद मिलने से फसलें सुरक्षित रह सकती हैं और क्षेत्र का कृषि विकास संभव हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!