सुरैला में स्कूल के बच्चो ने इंग्लिश कार्यशाला में सीखा भाषा कौशल

Share

पूर्वांचल लाईफ/पंकज सीबी मिश्रा
जौनपुर गौराबादशापुर : जनपद के विकासखंड केराकत में स्थित श्रीराम प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यापीठ, सुरैला में अनलाकिंग फ़्लूएंट कन्वर्सेशन्स: इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स फ़ॉर सक्सेस शीर्षक पर आधारित दो त्रिदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। दो दिन चलने वाले अंग्रेजी भाषा के इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता रविकांत यादव, डायरेक्टर स्काई कोचिंग इंस्टीट्यूट जौनपुर रहे।कार्यशाला के मुख्य वक्ता रविकांत यादव ने अपने वक्तव्य एवं प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों के मन से अंग्रेजी भाषा के डर को सर्वप्रथम दूर करने का प्रयास किया तत्पश्चात अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण ले रहे या खुद से सीखने का प्रयास कर रहे शिक्षार्थियों को उनके द्वारा किये जा रहे बाधक बनने वाली गलतियों से उन्हें परिचित कराया और अंग्रेजी भाषा को सीखने के कुछ रोचक तरीके एवं टिप्स साझाकर उनके मन में अंग्रेजी भाषा को सीखने की रुचि पैदा की और फिर इन दो दिनों के कार्यशाला में उन्हें कुछ महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट्स को समझाया। रविकांत यादव ने कहा कि आज सारी चीजों का वैश्वीकरण होने के कारण विद्यार्थियों को सभी विषयों के ज्ञान को हांसिल करने के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा के कौशल को अपने अंदर अवश्य विकसित करना होगा, अगर हम सभी इस कौशल से अपने आप को निखार लें तो बेरोजगारी का यह आलम बिल्कुल नहीं देखने को मिलेगा और हम जहाँ भी होंगे एक अलग पहचान बनाकर रहेंगे और डिमांड में बने रहेंगे।

कार्यशाला के तृतीय दिवस रविवार 31अगस्त को प्रथम सत्र में जौनपुर स्वयं सेवक संघ के सदस्य तथा विकसित भारत युवा संसद 2025 का जौनपुर से प्रतिनिधित्व करने वाले सुमित सिंह ने विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संस्कार एवं जीवन के कुछ अमूल्य पक्ष पर बातचीत किया और कहा कि संस्कार को मूल में रखकर हमें सारी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए क्योंकि यही हमारा असली पहचान है।कार्यशाला के आयोजक विद्यालय के प्रबंधक प्रेमनारायण तिवारी ने कहा कि ग्रामीणांचल के इन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास हेतु एवं भविष्य में किसी स्तर पर अंग्रेजी भाषा का अल्पज्ञान बाधक न बनें इसके लिए यह तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया था और यह तीन दिन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत सार्थक साबित होगा। तथा विद्यालय के संचालक डा श्रीनिवास तिवारी ने सभी वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया कि, उन्होंने अपना बहुमूल्य समय बच्चो के व्यक्तित्व विकास में अवश्य लाभ होगा तथा उनके जीवन में एक क्रांति का कार्य करेगा, तथा संचालन का कार्य वैष्णवी शुक्ला और तनु शुक्ला ने किया, विद्यालय के सहसंचालक आकाश गर्ग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक अभिषेक गर्ग, विद्यालय के अध्यापक धर्मन्द्र कुमार मौर्य, नीलू सिंह, मंजू तिवारी, प्रदुम्न यादव, पतिराम यादव, अमन कुमार, ज्ञानचंद यादव, अवनीश मौर्य, रोशनी यादव काजल तिवारी, बेबी बानो, आंचल प्रजापति, बीनू, पूनम सिंह, ओमप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!