फीस के नाम पर लूट! पब्लिक इंटर कॉलेज केराकत पर छात्रों का आरोप

Share

पूर्व एसडीएम भी जता चुके हैं नाराज़गी, डीएम से लगाई न्याय की गुहार

जौनपुर, केराकत।
पब्लिक इंटर कॉलेज केराकत में फीस के नाम पर हो रही मनमानी वसूली के खिलाफ छात्रों ने अब खुला मोर्चा खोल दिया है। गरीब और दलित परिवारों से आने वाले इन छात्रों का कहना है कि शिक्षा का मंदिर अब उनके लिए शोषण का अड्डा बन गया है।

छात्र रोहन, दौलत, रौनक और अनीता ने जिलाधिकारी जौनपुर को स्टांप पेपर पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी आर्थिक हालत बेहद कमजोर है, संघर्ष के साथ पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन विद्यालय प्रबंधन बार-बार फीस बढ़ाकर उनसे जबरन वसूली कर रहा है।

छात्रों ने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले भी विद्यालय की ऐसी हरकतों की शिकायत तत्कालीन उपजिलाधिकारी ऋतु सुहास से की गई थी। उस समय एसडीएम ने आकस्मिक निरीक्षण कर फीस वसूली की पोल खोलते हुए विद्यालय प्रबंधन को फटकार लगाई थी और अतिरिक्त वसूली गई रकम वापस कराई थी।

अब छात्रों की मांग है कि जिलाधिकारी तत्काल कार्रवाई करें और न सिर्फ ज्यादा ली गई फीस वापस कराई जाए बल्कि ऐसे मनमाने रवैये पर स्थायी रोक लगाई जाए।

छात्रों का कहना है कि – “जब शासन-प्रशासन गरीब छात्रों की पढ़ाई के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रहा है, तब विद्यालय द्वारा इस तरह की लूट शर्मनाक है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!