आसमानी कहर: मिठाई की दुकान में इनवर्टर बैटरी फटा, लोगों की सांसें थमीं

Share

गनीमत रहा कि बड़ा हादसा टल गया

जौनपुर। शनिवार की सुबह नगर के रसूलाबाद स्थित मिल चौराहे पर उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने लोगों की रूह कंपा दी। तेज गर्जना के साथ मिठाई की दुकान में रखा इनवर्टर धमाके के साथ फट पड़ा और देखते ही देखते पूरा कमरा धुएं से भर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महेंद्र गुप्ता की मिठाई की दुकान में अचानक तेज धमाका हुआ। लोग चीखते-चिल्लाते हुए बाहर भागे। पलभर के लिए ऐसा लगा मानो कोई बड़ा हादसा हो गया हो। सौभाग्य से घटना के वक्त कमरे में कोई मौजूद नहीं था, वरना जिंदगियां भी खतरे में पड़ सकती थीं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत दुकान मालिक की मदद की और स्थिति को संभाला। घटना ने हर किसी के दिल में यह सवाल छोड़ दिया कि आखिर बरसात के मौसम में बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुरक्षित रखने की तैयारी हम कितनी करते हैं।

यह हादसा एक बड़ी चेतावनी भी है—आसमान से गिरने वाली बिजली कितनी खतरनाक साबित हो सकती है और थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!