पूर्वांचल विश्वविद्यालय में “कोड वर्ष” कोडिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Share

तकनीकी प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में तकनीकी नवाचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “कोड वर्ष” नामक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन आई ट्रिपल ई (IEEE) स्टूडेंट ब्रांच द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय परिसर की 31 टीमों ने भाग लिया, जिससे छात्रों में कोडिंग के प्रति बढ़ती रुचि का स्पष्ट संकेत मिला। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों में कोडिंग स्किल को निखारना और उन्हें AI, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस तथा IoT जैसे उभरते तकनीकी क्षेत्रों के प्रति जागरूक करना रहा।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय में स्थापित आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच लगातार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटी है। इंजीनियरिंग संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल एवं कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रांत के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता से पूर्व फैकल्टी कोऑर्डिनेटर श्री दिलीप यादव एवं ब्रांच काउंसलर डॉ. दिव्येंदु मिश्र ने प्रतिभागियों को आई ट्रिपल ई की गतिविधियों और उसके वैश्विक महत्व से अवगत कराया। उन्होंने इसकी सदस्यता के फायदों पर भी प्रकाश डाला, जिससे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय तकनीकी समुदाय से जुड़ने की प्रेरणा मिली।

इस आयोजन में वैभव भारती, इप्सिता, उज्ज्वल द्विवेदी, निहार, शिवेंद्र दीक्षित, अभिषेक, आद्रिका और अनुराग जैसे सक्रिय छात्र सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से कार्यक्रम को तकनीकी और प्रबंधन स्तर पर उत्कृष्ट रूप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!