ई-रिक्शा पर यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 62 का चालान, 10 वाहन सीज़,₹32 हजार का जुर्माना वसूला

Share

जौनपुर। जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कमान संभालते हुए शुक्रवार को एक सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान की अगुवाई कर रहे थे यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा, जिनके नेतृत्व में 200 से अधिक ई-रिक्शा की गहन जांच की गई।

इस विशेष अभियान में बिना फिटनेस, बिना नंबर प्लेट, तथा गलत रूट पर संचालित हो रहे ई-रिक्शा मुख्य रूप से निशाने पर रहे। परिणामस्वरूप 62 ई-रिक्शा चालकों का चालान किया गया, और ₹32,000/- का जुर्माना वसूला गया, जबकि 10 ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया, जिनके पास आवश्यक वैध दस्तावेज़ मौजूद नहीं थे।

सिर्फ कार्रवाई नहीं, जागरूकता भी उद्देश्य:

यातायात पुलिस का यह अभियान केवल नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पर भी विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस टीम ने चौराहों, तिराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी।

जागरूकता अभियान के तहत वाहन चालकों को निम्नलिखित बातों के लिए प्रेरित किया गया:

नशे में वाहन न चलाएं,
मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन संचालन न करें,
अवयस्कों को वाहन न सौंपें,
निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाएं,
दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य करें,
चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें,
ओवरलोडिंग से बचें:

यातायात प्रभारी श्री मिश्रा ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!