डॉक्टर्स डे पर आईएमए द्वारा भव्य सम्मान समारोह, चिकित्सा सेवा को समर्पित डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

Share

शाहगंज (जौनपुर), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) शाखा शाहगंज द्वारा मंगलवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉ. अभिषेक रावत ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में स्व. उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. डॉ. रुचिरा सेठी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान के साथ हुई। इसके बाद समारोह में नगर व आसपास के क्षेत्र के दर्जनों वरिष्ठ चिकित्सकों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. रुचिरा सेठी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा, “डॉक्टरी महज एक पेशा नहीं, यह मानवता की जीवित सेवा है। सेवा, संवेदना और समर्पण ही इसकी आत्मा हैं।”
उन्होंने चिकित्सकों से अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी व संवेदनशीलता बनाए रखने का आग्रह करते हुए, सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

विशिष्ट अतिथियों में उपस्थित डॉ. रफीक फारूकी (अधीक्षक, सीएचसी शाहगंज) ने कहा, > “डॉक्टर केवल इलाज नहीं करता, बल्कि वह रोगी के अंधेरे में आशा का दीपक जलाता है।”
वहीं डॉ. एस.एल. गुप्ता (निदेशक, ग्लैस्की हॉस्पिटल) ने कहा, “डॉक्टरी पेशा, मानवता की सेवा में खड़ा पहला प्रहरी है, जो हर हाल में अपने फर्ज को निभाता है।”

समारोह में डॉ. डी.के. गुप्ता, डॉ. के.पी. मिश्रा, डॉ. ज्ञानचंद चित्रवंशी, डॉ. ए.के. सिंह समेत अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपने विचार व्यक्त किए और डॉक्टरी को सेवा का सबसे पवित्र स्वरूप बताया।

कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था सचिव डॉ. देवी प्रसाद पुष्प एवं कोषाध्यक्ष डॉ. अब्दुल्लाह ने किया।

समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित चिकित्सकों में शामिल रहे:
डॉ. जे.पी. दूबे, डॉ. हरिओम मौर्या, डॉ. आर.बी. यादव, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. तीव्र, डॉ. नीना, डॉ. सुनील दुबे, डॉ. विकास दुबे, डॉ. रुचि मिश्रा, डॉ. सुधाकर मिश्रा, डॉ. मौसी चित्रवंशी, डॉ. प्रेमचंद चंद्रवंशी, डॉ. महेंद्र यादव, डॉ. डी.एस. यादव, डॉ. सुधांशु चित्रवंशी, डॉ. हिमांशु चित्रवंशी, डॉ. मोहम्मद साले, डॉ. फारूक अरशद, डॉ. अबू फैसल, डॉ. सचिन मौर्य सहित आईएमए शाहगंज के सभी सदस्य व पदाधिकारी।

समारोह के अंत में सभी चिकित्सकों ने जनसेवा, करुणा और नैतिकता के पथ पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!